इस बार कुल वोटिंग का आंकड़ा लगभग 2017 जैसा
आयोग के अनुसार फिलहाल 65.10 प्रतिशत मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जताया मतदाताओ, मतकर्मियां एवं राजनैतिक दलो का आभार।

देहरादून 15 फरवरी । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब परिणाम की प्रतीक्षा है। कल सत्तर विधानसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गयी है, जिसमें राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 65.10 प्रतिशत मतदान होना बताया गया है। अभी इन आंकड़ों में आंशिक संशोधन की उम्मीद जताई जा रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग आज अंतिम आंकड़े घोषित कर सकता है।
उधर अब चुनाव परिणाम पर सबकी नजर है। कल देर रात तक ईवीएम मशीन को जमा कराने का काम चलता रहा। दूरस्थ क्षेत्र की ईवीएम मशीनें आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज पहुंचेंगी। सभी पोलिंग बूथो से ईवीएम मशीनें आने के साथ ही स्ट्रांग रूम को कड़े पहरे मे सुरक्षा बल के अधीन कर दिया जाएगा। उधर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने देहरादून के मतदाताओं को शांतिपूर्ण चुनाव एवं मतदान के लिए आभार प्रकट किया है।
उन्हांने मतदान कर्मियों की भी सराहना की और कहा कि कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग कर मतदाता के रूप में अपने अधिकारों के साथ.साथ कर्तव्य का निर्वहन किया।