बाइक सवार तीन युवकों द्वारा छात्रा के अपहरण की कोशिश।

0
428

काशीपुर 13 फरवरी । काशीपुर नगर में तीन युवकों पर एक छात्रा ने उसका अपहरण करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा निवासी मौहल्ला थाना साबिक निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कल रात्रि 10.30 बजे अपनी बहन के साथ मदर कॉलोनी से दवाई लेकर घर वापस लौट रही थी कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसका अपहरण करने की कोशिश की। विरोध करने पर युवकों ने छात्रा का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। छीनाझपटी में युवती का मोबाइल टूट गया। पुलिस तहरीर के आधार पर युवकों की तलाश में जुटी है।