देहरादून 13फरवरी । राइड के माध्यम से सेहसपुर, देहरादून कैंट, मसूरी, धर्मपुर, राजपुर और रायपुर विधानसभा क्षेत्र को कवर किया गया।
इस राइड के लिए तीन साइकिलिंग समूह को भेजा गया , पहला समूह प्रेमनगर से यूपीईएस कॉलेज से सिद्धोवाला से बड़ोवाला तक , दूसरा समूह प्रेम नगर से बल्लू वाला होते हुए किमाडी से राजपुर से घंटाघर तक एवं तीसरा समूह बल्लूपुर से घंटा घर होते हुए रायपुर मालदेवता से रिसपुना पुल तक साईकिल यात्रा करी ।
इन यात्रा के माध्यम से युवाओं और नागरिकों को मतदान करने की अपील करी और कोविड नियमों का पालन करने का अनुरोध किया ।
विद्यालय और कॉलेज में पढ़ने वाले साइक्लिस्ट ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपनी साइकिलिंग पिक्चर लगा कर पहले मतदान फिर जलपान का संदेश साझा किया ।
देहरादून साइकिलिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी मतदान के दिवस के दिन लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने सबकाम छोड़कर अवश्य ही मतदान करने जाएं। उन्होंने सभी वर्गों, युवा, महिला, दिव्यांग, थर्ड जैण्डर, वृद्ध मतदाताओं से अपना मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए कहा की ये क्लब की सामाजिक जिम्मेदारी है की प्रदेश के सभी नागरिक लोकतन्त्र के इस महापर्व में अपना मतदान करे और इस सामाजिक कार्य के लिए हम प्रतिबद्ध है ।
इस मतदान जागरूकता साइकिल यात्रा में हरिसिमरन सिंह, सक्षम चौहान , अद्यम शर्मा , डिंपल सोटी, डॉ अमित कुमार , वीर सिंह, तमन थापा, आदित्य , कपिश, शुभम कोठरी, निमिष, अनुव्रत सिंह, ऋतिक वर्मा, आशीष चौहान, कार्तिकेय, हरगुं सिंह, शिशिर चावला, सिद्धार्थ भाटिया, तेजिंदर , अमित कुमार , रूपल सजेना, काजल, अमीषा, हिमांशी , श्रुति, भरत, गौतम, मोहन सिंह खालसा शामिल रहे ।