खटीमा में गरजी प्रियंका वाड्रा।

0
576

मुख्यमंत्री धामी के गढ़ में प्रियंका की दहाड़, उमड़ा जन सैलाब।

खटीमा 12 फरवरी । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के स्टार प्रचारकों को उत्तराखंड में पूरी ताकत झोंक दी है, इसी क्रम में आज कांग्रेस महामंत्री और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पहुंची खटीमा, जहां कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित, खटीमा चेयरमैन सोनी राणा ने प्रियंका गांधी को मंच पर कुमाऊनी पिछोड़ा पहनाकर भव्य स्वागत किया, प्रियंका गांधी ने किसान आंदोलन, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण, महंगाई एवं सड़कों की बदहाल स्थिति आदि मुद्दों पर केंद्र और राज्य की सरकार को जमकर घेरा, प्रियंका ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश की बड़ी बड़ी संस्थाओं को अपने मित्र अडानी अंबानी जैसे उद्योगपतियों को बेचकर देश को पूरी तरह खोखला कर दिया और युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी तथा कोरोना काल जैसी विभत्स स्थिति की मार जनता ने झेला है जिसको याद कर आज भी जनमानस के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, छोटे और मध्यमवर्ग के लोगों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है, जिसका सीधा श्रेय भाजपा की केंद्र सरकार की नीतियों की विफलता है, उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण ही उत्तराखंड में पलायन बढा है, वहीं भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने बताया कि भाजपा सांप्रदायिकता भड़का कर वोट लेना चाहती है प्रियंका गांधी ने खचाखच भरे खटीमा इंटर कॉलेज के ग्राउंड मे उपस्थित समस्त जनता को 14 मार्च को होने वाले मतदान के दिन देश हित के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की।