पुणे 12 फ़रवरी। पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज का निधन हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
दिग्गज कारोबारी और लंबे समय तक बजाज ऑटो के चेयरमैन रहे राहुल बजाज का निधन शनिवार को पुणे में हुआ। वे कैंसर से पीड़ित और लंबे समय से बीमार थे। उन्होंने 83 साल की आयु में अंतिम सांस ली। राहुल बजाज को 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके दिवंगत उद्योगपति को श्रद्धांजलि दी।