इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ठगी करने वाले 03 नकली अधिकारी गिरफ्तार,

0
373

फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ठगी करने वाले 03(तीन) अभियुक्त गिरफ्तार, फर्जी सर्च वारंट व फर्जी आईकार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बरामद

ऋषिकेश ,11 फरवरी । कोतवाली ऋषिकेश में *शिकायतकर्ता संदीप पुत्र श्री राम सिंह निवासी बाल्मीकि नगर ऋषिकेश के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि *सुबह 4:30 बजे मेरे घर कुछ लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए और कहा कि तुम्हारे घर पर नकदी तथा ज्वेलरी है। इन सब बातों को सुनकर में भयभीत हो गया, तथा दरवाजा खोल दिया। वह सभी लोग घर में घुस गए। वह पांच व्यक्ति थे, जिनमें एक महिला भी थी। इन सभी ने मेरे घर को खंगालना शुरू किया और घर से नगद रुपया तथा ज्वेलरी लेकर जाने लगे। जब मैंने कहा कि मैं भी आपके साथ चलूंगा तो सभी मना करने लगे और कहने लगे कि आप सुबह 10:00 बजे हमारे आईडीपीएल स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में आना ।तब मुझे पर शक हुआ, रोका तो यह लोग गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देकर नगदी वे ज्वेलरी ले कर जाने लगे। मोहल्ले के लोग हल्ला सुनकर इकट्ठा हो गए। तब इनमें से एक आदमी रुपए तथा ज्वेलरी का बैग लेकर भाग गया तथा अन्य साथी भागने लगे तो मोहल्ले के लोगों ने 03 लोगों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी तथा तीनों व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। एक महिला व एक आदमी रुपया तथा ज्वेलरी लेकर फरार हो गया है। वह लोग मेरी पत्नी का मोबाइल भी अपने साथ ले गए हैं।*
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को दी गई जिस पर*अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी कर माल की बरामदगी करने हेतु आदेश/निर्देश दिए गए।* जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश व एसओजी देहात प्रभारी के निर्देशन में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- *नवदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय करतार सिंह निवासी 824 गांधी कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा।*
2- *महेंद्र पुत्र देवानंद निवासी मकान नंबर 161 कृष्णा एनक्लेव डिचाऊ कलां नजफगढ़ दिल्ली 43।*
3- *सुमित कुमार पुत्र विशंभरदत्त केशव निवासी गली नंबर 27, नजदीक हुंडई शोरूम, अमित ग्राम, गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश।*
*बरामदगी विवरण*
1- *फर्जी सर्च वारंट*
2- *फर्जी आईकार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट*