उत्तराखण्डराज्यविशेष समाचार

मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प, मिलावटी लोगो को पहचान चुकी है जनता, भाजपा की कथनी एवं करनी में नहीं है कोई फर्क।

उक्त वाक्य आज राजपुर रोड़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी खजानदास ने

देहरादून 10फरवरी । डी० एल० रोड़, करनपुर से सर्वेचौक, बकरालवाला, डालनवाला, खुड़बुड़ा, इन्दिरा कालोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान लोगो से भाजपा को मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए अधिकाधिक सख्या मे मतदान की अपील करने के दौरान कहे। भाजपा प्रत्याशी खजानदास के अपील का असर जनसम्पर्क के दौरान लगातार बढ रहे जन शैलाव को देखकर साफ-साफ दिखाई भी दिया।

जन सम्पर्क के दौरान मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पग-पग पर भाजपा प्रत्याशी खजानदास के समर्थन में बुजुर्गो, महिलाओं एवं युवा मतदाताओ के चेहरो पर दिख रही खुशी बता रही है कि चाहे देश हो, प्रदेश हो अथवा कोई भी गली मौहल्ला विकास एवं सुरक्षा की गारन्टी देने वाला यदि कोई दल है तो वह केवल और केवल भाजपा है।

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र कटारिया ने लोगों से कहा कि अन्य दल एवं नेता केवल चुनाव के दौरान ही लोक लुभावनी बाते करते है किन्तु भाजपा जो कहती है वो करती है तथा सरकार में तमाम कल्याणकारी योजनाओं को मुर्तरूप देती है जो आमजन के जीवन की मूलभूत आवश्यकताओ के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को सुधारने में कारगर सिद्ध होती हैं। जन सम्पर्क में लोगों के भारी उत्साह से स्पष्ट हो चुका है कि राजपुर रोड़ विधानसभा में पुनः कमल खिलेगा और भाजपा प्रत्याशी खजानदास भारी बहुत से विजय श्री हासिल कर हम सब की सेवा में पूर्व की भाँति और अधिक ऊर्जा के साथ हम सब की सेवा में तत्पर रहेग।

जन सम्पर्क के दौरान अनेक पार्षदो सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो लोग सम्मिलित हुये।

Related Articles

Back to top button