शामली। भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने क्षेत्र के कई गांवों में जन सम्पर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होने कहा कि सपा ने एक विशेष वर्ग के लोगों का मजहब के आधार पर तुष्टिकरण कर विकास से दूर कर दिया है।
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने क्षेत्र के गांव तितरवाडा , भूरा , जगनपुर , हिंगो खेडी , कंडेला , शेखुपुरा , में सैकडों ट्रेक्टरों व मोटर साईकिल के साथ फूलों से सजी खुली जीप में विशाल मार्च निकाला। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह रोक कर नोटों की माला व फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया। खुली जीप में भाजपा प्रत्याशी के साथ एमएलसी चौधरी विरेंद्र सिंह बैठें हुए थे व उनके पुत्र पूर्व जिलापरिषद अध्यक्ष मनीष चौहान खडे हुए थे और गांव वालों से 10 फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। हजारों की संख्या में लोगों का हजूम जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए साथ चल रहा था। भाजपा प्रत्याशी जीप से ही सभी का हाथ जोडकर अभिवादन कर रही थी। उनकी पुत्री भी खुली कार से सबको हाथ जोडकर मतदान करने के लिए गुजारिश कर रही थी। इस विशाल जन सैलाब में अनिल चौधरी सहित भाजपा के सभी नेता भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।