हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के छात्र/छात्राओं की टीम द्वारा मतदाता जगरूकता हेतु सहयोग लिया जाए: आकांशा वर्मा

0
379

देहरादून 08 फरवरी(जि.सू.का)विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान दिवस 14 फरवरी 2022 में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में संयुक्त मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी स्वीप आकांशा वर्मा ने जनपद की वेल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष/सचिव से बैठक कर मतदान हेतु प्रेरित करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि कोई 80 वर्ष के मतदाता किसी कारणवश पोस्टल बैलेट से मतदान करने से वंचित रह गए हों तो ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को मतदान दिवस के दिन सोसायटी के सदस्यों द्वारा उनके मतदेय स्थलों तक लाने में सहायता करने की अपेक्षा की साथ ही कम प्रतिशत् वाले मतदेय स्थलों के निकटवर्ती हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के छात्र/छात्राओं की टीम द्वारा मतदाता जगरूकता हेतु सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने सभी रेजिडेंटल वेल्फेयर सोसाईटी के सदस्यों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा की ।