ट्रांस जेंडर समुदाय* द्वारा डोर टू डोर जाकर *हर घर थाप वोट दें आप* नारे को साकार किया।

0
334

देहरादून 07फरवरी ।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के निर्देशों के अनुपालन में चुनाव कौथिग स्वीप कार्यक्रम के तहत आने वाले विधान सभा चुनाव 14 फरवरी 2022, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कौथिग संदेश के तहत *ट्रांस जेंडर समुदाय* द्वारा डोर टू डोर जाकर *हर घर थाप वोट दें आप* नारे को साकार करने के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। जिसमें भगत सिंह कॉलोनी, एम डी डी ए में घर –घर जाकर लोगों को आने वाले विधान सभा चुनाव 2022 को प्रभावी एवं सफल बनाने के व मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।