8मई को खुलेंगे भगवान बद्री विशाल के कपाट।

0
564

नरेंद्र नगरः बंसत पंचमी के पवित्र अवसर पर आज नरेद्रनगर राज दरबार में भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथी तय कर दी गयी है, भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी आठ मई को प्रातरू छह बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
आज शुभ मुहुर्ताे के बीच राजपुरोहितों ने टिहरी नरेंद्र महाराजा मनुज्येंद्र शाह की कुंडली के आधार पर नरेंद्रनगर राजमहल में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने धाम को खोलने का दिन नियत किया। 22 अप्रेल को टिहरी राजदरबार में तिलों से तेल निकालने की प्रकिया पूरी की जाएगी। उसके बाद गाडू घड़ा यात्रा को लेकर डिम्मर पंचायत के लोग अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।