मतदान कर्मियों सहित दिव्यांग और सीनियर सिटीजन ने बैलेट से किया मतदान।

0
536

देहरादून 05 फरवरी 2022 (जि.सू.का) इसी प्रकार विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 में डयूटी में लगे कार्मिकों द्वारा मतदान किया गया जिसमें आज कुल 957 कार्मिकों ने पोस्ट बैलेट से मतदान किया, जिसमें विधानसभा चकराता के 88, विकासनगर के 76, सहसपुर के 85, धर्मपुर के 147, रायपुर के 151, राजपुर के 65, देहरादून कैन्ट के 105, मसूरी के 93, डोईवाला के 105 तथा ऋषिकेश के 42 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।
इसी प्रकार आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022, 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया, विधानसभा विकासनगर में 72, सहसपुर से 122, धर्मपुर में 1 मतदान किया।