बाबा की सरकार है, अब डर कैसा

0
285
शामली। सीएम योगी ने कहा कि जब वे दो माह पूर्व कैराना आए थे तो एक बच्ची से पूछा था कि बेटा अब डर तो नहीं लगता, बच्ची ने तुरंत कहा अब डर कैसा बाबा, अब तो हमारी सरकार है। उन्होंने कहा कि आज कैराना, कांधला से पलायन नहीं होता बल्कि ऐसा लोगों का पलायन होता है जो निर्दोष लोगों के पलायन के जिम्मेदार हैं। हमारी सरकार में आज तक कोई दंगा नहीं हुआ और अगर किसी ने ऐसा करने का प्रयास किया तो उसकी पीढियां दंगा करना भूल जाएंगी। आज दंगा नहीं होता है बल्कि कांवड यात्रा निकलती है। कांवडियों पर पुष्प वर्षा होती है, यह फर्क साफ नजर आता हैं। उन्होंने कहा कि अब दंगाई फिर से सत्ता में आना चाहते हैं, सीएम ने लोगों से पूछा कि क्या दंगाईयों को सत्ता में आना चाहिए, जनसमूह ने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया कहते हैं उनका खून गर्म है, लेकिन प्रदेश की जनता पांच साल पहले ही उनका खून ठंडा कर चुकी है। अगर उनका खून गर्म होता तो मुजफ्फरनगर का दंगा न होता। उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें दमदार सरकार चाहिए या फिर दुमदार सरकार चाहिए। याद कीजिए जब मुजफ्फरनगर दंगा हो रहा था तो एक लखनऊ में बैठकर दंगा करवा रहा था और दूसरा दिल्ली में बैठकर दंगा देख रहा था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दंगाईयों को सबक सिखाने का काम किया है। कैराना में पलायन के सूत्रधार अपनी जमानत तुडवाकर जेल चला गया है, अब दस साल तक जेल में सडेगा। उन्होने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में कानून का राज दिया है। सरकार ने दंगाईयों की संपत्तियों पर सरकार ने कडी कार्रवाई की है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।