कश्मीर की तर्ज पर हुआ कैराना-कांधला से पलायनः सीएम योगी , भाजपा की सरकार में नहीं हुआ कोई भी दंगा, हर वर्ग सुरक्षितः- मुख्यमंत्री, भाजपा की सरकार में बहू बेटियां पूरी तरह सुरक्षितः योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रत्याशी तेजेन्द्र निर्वाल के समर्थन में वीवी इंटर कालेज में की जनसभा

0
530
शामली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कश्मीर की तर्ज पर कैराना व कांधला में पलायन हुआ। सपा के शासनकाल में भी मुजफ्फरनगर दंगा हुआ। उन्होंने जनता को मुजफ्फरनगर के दंगे की याद दिलाते हुए इसे न भूलने की भी बात कही। सीएम ने कहा एक लडका मुजफ्फरनगर में दंगा करा रहा था तो दूसरा दिल्ली में बैठकर तमाशा देख रहा था लेकिन जब से भाजपा ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई है, आज तक कोई भी दंगा नहीं हुआ। हमने प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया, साथ ही गुंडे बदमाशों के खिलाफ भी कार्रवाई की। भाजपा की सरकार में बहन बेटियां पूरी तरह सुरक्षित है। इस मौके पर सीएम ने शामली विधानसभा से प्रत्याशी तेजेन्द्र निर्वाल को विजयी बनाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शामली पहुंचे। सीएम का हैलीकाप्टर बीएसएम स्कूल में बनाए गए हैलीपेड पर उतरा जहां उनकी सांसद प्रदीप चौधरी व अन्य नेताओं ने अगुवानी की। शहर के वीवी इंटर कालेज में भाजपा प्रत्याशी तेजेन्द्र निर्वाल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार पर हमला बोलते कहा कि सपा की सरकार में कश्मीर की तर्ज पर कैराना और कांधला से पलायन हुआ। इन पलायन से हर वो भारतीय चिंतित हुआ था जिसे लगता था कि कभी 1990 के दशक के प्रारंभ में वोट बैंक की राजनीति में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को पलायन के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में प्रदेश में तृष्टिकरण की राजनीति की गयी, चाहे सपा हो या फिर बसपा, दोनों का काम ऐसा जैसा ही था जिसका परिणाम यह रहा कि कैराना और कांधला में लोगों ने पलायन शुरू कर दिया था। सपा की सरकार में प्रदेश में दंगे होते थे, बहन बेटियों महफूज नहीं थी, गुंडे बदमाश हावी थे, माफिया लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे थे, लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया। आज वे शामली आकर खुश हैं क्योंकि आज कैराना कांधला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में बहू बेटियां पूरी तरह सुरक्षित है। अगर हर बेटी को सुरक्षा की गारंटी किसी ने दी है तो वह भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने दी, यही डबल इंजन की सरकार इन्हीं मुद्दों के साथ आई थी और हमने जो कहा, वह करके दिखा दिया। गुंडे और बदमाशों जो लोगों पर अत्याचार व उनकी हत्या करते थे, आज जेलों में सड रहे हैं। भाजपा की सरकार में अपराधी गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं। सपा-बसपा की सरकार में व्यापारी, किसान, मजदूर कोई भी सुरक्षित नहीं था, युवाओं के साथ भी खिलवाड किया जा रहा था, जाति देखकर नौकरी दी जाती थी लेकिन भाजपा सरकार ने लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया, सरकार ने उनकी जाति व धर्म नहीं देखा। सपा की सरकार में अगर भर्ती निकलती थी तो चाचा भतीजा वसूली के लिए निकल पडते थे। अपने दो माह के कैराना के दौरे को याद दिलाते हुए सीएम योगी ने काह कि कैराना में क्या बदला है, तो जवाब है कि कैराना में पेट्रोल पंप, बाइपास, बडे-बडे मॉल बने हैं और जो लोग कैराना छोडकर चले गए थे, भाजपा के राज में अब वो वापस आ गए हैं। जनसभा को सांसद प्रदीप चौधरी, भाजपा प्रत्याशी तेजेन्द्र निर्वाल, एमएलसी वीरेन्द्र सिंह, मनीष चौहान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनरल वीके सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, पुनीत द्विवेदी, पंकज राणा, रमेश गौड कश्यप, यशपाल पंवार, हरिओम पाठक, मानस संगल सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री को देखकर युवाओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।