डिलिवरी बॉय की नौकरी की आड़ में नशे की तस्करी।

0
375

बनभूलपुरा नैनीताल : जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी के साथ नशे की तस्करी करने वाले डिलीवरी बॉय को उसके साथी के साथ नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से वाहन संख्या यू0ए0 06 एच-0643 मो0सा0 बरामद की गई है जिस पर स्मैक का नशा तस्करी किया जाता था। पु लिस एवं एसओजी हल्द्वानी की संयुक्त टीम ने अभियुक्त

1-उपेन्द्र कुमार पुत्र तेजबहादुर नि0 बस स्टैण्ड के पास वार्ड नं0 01 शक्तिफार्म सितारगंज जनपद ऊधम सिह नगर व हाल किरायेदार हरीश चन्द्र जोशी गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल,
2- महमूद पुत्र मुन्त्याज नि0 नूरी मस्जिद के पास वार्ड नं0 03 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को स्मैक की तस्करी करते हये शमा होटल बरेली रोड
के पास से गिरफ्तार किया गया है।
इनके कब्जे से 77.00 ग्राम स्मैक बरामद हुई है । जिन के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-39/22 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त महमूद काफी शातिर किस्म का अपराधी है। महमूद ने कोई भी स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की है लेकिन वह हिंदी और इंग्लिश अच्छे से लिख और पढ़ सकता है। महमूद पूर्व में सट्टा और स्मैक तस्करी मैं जेल जा चुका है में। अभियुक्त उपेंद्र कुमार थाना सितारगंज से हल्द्वानी जेल में बंद था इसी दौरान उसकी मुलाकात महमूद से हुई और जेल में ही इन्होंने बाहर आकर संयुक्त रूप से स्मैक तस्करी करने का प्लान बनाया। उपेंद्र कुमार जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करता है। दोनों ने संयुक्त रूप से पैसे मिलाकर अजीम निवासी बुध बाजार बनभूलपुरा से भारी मात्रा में स्मैक खरीद कर उसे हल्द्वानी और बनभूलपुरा के युवकों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे। अभियुक्तों पर पहले भी अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।