भाजपा के शासन में हुआ उत्तराखण्ड का तेजी से विकासः रितु खण्डूरी।

0
453

कोटद्वार। गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी ने सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में केएससी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध तंत्र तथा कर्मचारियों के साथ बैठक के माध्यम से विचार साझा किए।
आयोजित बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में किस प्रकार से अत्यधिक रोजगार के अवसरों को पैदा किया जा सके, इस हेतु विचारों का आदान प्रदान किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी रितु खण्डूरी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्याकाल में उत्तराखण्ड का तेजी से विकास हुआ है। मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड के विकास के लिए जो अभूतपूर्व काम किए है। उन्हे सदियों तक प्रदेश की जनता नही भुला पाएगी। प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार पैदा करने के लिए भाजपा सरकार ने कई बड़े कदम उठाएं है। जिनका लाभ आने वाले समय में प्रदेश की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने शासन में देवभूमि में भ्रष्टाचार की नीव डाली थी। किन्तु प्रदेश में आई भाजपा सरकार ने ही जनहितों की सुरक्षा के लिए काम किया। उन्हांेने कोटद्वार की जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर जनता उन्हे विधानसभा भेजती है तो वे जनता की आस्था पर उतरने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगाएंगी।