ट्रक खाई में गिरा एक की मौत।

0
507

टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह करीब सात बजे ट्रक तीनधारा के पास खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है और एक अन्य अभी लापता चल रहा है। वहीं, सात लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बता दें कि ट्रक श्रीनगर गढ़वाल से से बिजनौर (उत्‍तर प्रदेश) जा रहा था।