घने कोहरे व ठंड ने जनजीवन किया मुहाल लोगों को करना पडा परेशानियों का सामना, रेंगते हुए चले वाहन

0
392
शामली। जिले को भीषण सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। दो दिन की राहत के बाद सोमवार को एक बार फिर घने कोहरे व ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह के समय घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पडा। ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव पर हाथ तापने पडे। दूसरी ओर शीतलहर ने भी लोगों की कंपकंपी छुडाए रखी। दोपहर में भी बेहद हल्की धूप निकलने से लोगों को ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार सर्दी का सितम कम होता नजर नहीं आ रहा है। पिछले कई दिनो से कोहरे व ठंड ने अपना प्रकोप बना रखा था लेकिन दो दिन से मौसम के साफ होने व तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से काफी हद तक राहत मिली थी लेकिन सोमवार को एक बार फिर मौसम ने मूड बदल लिया, सुबह घने कोहरे, शीतलहर व कडाके की सर्दी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। कोहरे के कारण कुछ दूरी का भी साफ नजर नहीं आ रहा था, चालकों को अपने वाहनों की हैडलाइट जलाकर चलना पडा। ठंड के कारण लोगों के हाथ पैर सुन्न हो गए जिसके चलते उन्हें अलाव का सहारा लेना पडा। पूरे दिन शीतलहर ने भी लोगों की कंपकंपी छुडाए रखी। दोपहर में हल्की धूप निकलने से लोगों को ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिल पायी। बाजारों में भी चहल पहल बेहद कम दिखाई दी। लोग गर्म कपडों में पूरी तरह पैक नजर आए। पूरे दिन आसमान में कोहरा सा छाया रहा। सुबह के समय बाजार भी देरी से खुले और ठंड बढने के चलते शाम को जल्दी बंद हो गए। लोग भी अपने काम निपटाकर घरों में जाकर दुबक गए।
रिपोर्ट :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।