संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला बस कंडक्टर का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस से कार्रवाई की मांग,  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा 

0
440
शामली। शहर के दिल्ली रोड स्थित पेट्रोल पम्प के निकट एक बस कंडक्टर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पडा मिले से सनसनी फैल गयी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक की पहचान कर परिजनों को मामले की सूचना दी जिससे परिजनों में भी कोहराम मच गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए हंगामा भी किया। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शहर के दिल्ली रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट एक युवक का शव पडा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान वेदपाल निवासी गांव किरठल जनपद बागपत के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी मामले की सूचना दी जिससे उनमें कोहराम मच गया। परिजन तुरंत शामली पहुंचे तथा वेदपाल की हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना था कि वेदपाल एक मिनी बस पर कंडक्टर के रूप में काम करता था। शनिवार की शाम वह घर से निकला था और रविवार की सुबह उसका संदिग्ध परिस्थितियों में शव पडा मिला। बस के चालक व हैल्पर का भी कुछ अता पता नहीं है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। दूसरी ओर वेदपाल की मौत से परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।