बागियों को मनाने के लिए अपनाया जा रहा फार्मूला।

0
478

देहरादून। भाजपा बागियों को साधने की कोशिशों में जुट गई है। प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर बागी तेवरों से पार्टी को मुश्किल हो रही है। भाजपा ने बागियों को मनाने के लिए एक फारमूला तैयार किया है।जिसके लिए भाजपा ने तो अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों और सासंदों को लगा रखा है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी बागियों से बात करने में व्यस्त हैं। इन पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कई कायकर्त्ताओ ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। टिकट वितरण के बाद से ही पार्टी असंतोष की चिंगारी को बुझाने की कोशिशों में जुटी है। अब निर्दल नामांकन कराने वालों को साधने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके लिए दो स्तर यानी डबल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक तरफ पार्टी संगठन तो दूसरी तरफ अधिकृत प्रत्याशी। बागी नेताओं के ऐसे संपर्क खोजे जा रहे, जिनके माध्यम से उन्हें नाम वापसी के लिए तैयार किया जा सके।