देहरादून 30जनवरी: उत्तराखंड में आज 05 लोगों की कोरोनावायरस से जान चली गई। राज्य में कुल 2184 नए मामले सामने आए हैं लेकिन 2260 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुछ संक्रमित लोगों की संख्या 30790 हो गई है। सर्वाधिक मामले 602 देहरादून में दर्ज किए गए जबकि हरिद्वार में 199 और नैनीताल में 95 संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं।