Uncategorized

50 महिलाओं की हुई जांच, एक एचआरपी में चिह्नित

कैराना। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत कैंप लगाकर 50 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई। इनमें एक एचआरपी में चिह्नित की गई।
बुधवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र से दर्जनों महिलाएं पहुंची, जिनकी ब्लड, शुगर आदि की निःशुल्क जांच की गई तथा उन्हें परामर्श देते हुए कार्ड वितरित किए गए। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल करके ने बताया कि कुल 50 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिनमें एक महिला हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) में चिह्नित की गई।

Related Articles

Back to top button