अनुपमा ने किया नामाकंन पर्चा दाखिल।

0
407


हरिद्वार। हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने नामांकन के आखिरी दिन वह हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कलेक्टर भवन जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस बदले की राजनीति नहीं करती है। जो मेरे पिता हरीश रावत ने अपने मुख्यमंत्री काल में कार्य कराए थे, उनको आगे बढ़ाने का कार्य मेरे द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी यतीश्वरानंद ने 10 सालों में सिर्फ ओर सिर्फ जनता के पैसे की बर्बादी की है। उन्होंने कोई भी जनता के हित में कार्य नहीं किया है। आज भी क्षेत्र में पूरी तरह से सड़कें नहीं बन पायी हैं। इतना ही नहीं बच्चों के भविष्य के लिए एक स्टेडियम भी पूरी विधानसभा में नहीं है। उन्होंने कहा कि वे जनहितों के कार्यो में ध्यान देगी और विधानसभा क्षेत्र को विकास की धारा से जोड़कर ही दम लेगी।