रितु खंडूरी कोटद्वार से लड़ेगी चुनाव,डोईवाला-टिहरी पर सस्पैंस।

0
307

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूरी की बेटी रितु खंडूरी भूषण को बीजेपी ने कोटद्वार से अपना उम्मीदवार बनाया. रितु खंडूरी बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं.। 2017 चुनाव में खंडूरी यमकेश्वर सीट से विधायक चुनी गई थीं, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें कोटद्वार से चुनावी मैदान में उतारा है। कोटद्वार भी सैनिक बहुल सीट है और पार्टी का अनुमान है कि बीसी खंडूरी के सैन्य बैकग्राउंड का फायदा उनकी बेटी रितु खंडूरी को यहां मिल सकता है। हरक सिंह रावत के कांग्रेस में चले जाने के बाद कोटद्वार में बीजेपी के पास कैंडिडेट का टोटा भी था।
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 59 उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जबकि दूसरी लिस्ट में नौ उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इस तरह से राज्य की 70 सीटों वाली विधानसभा में अब भी 2 सीटों पर भाजपा को उम्मीदवार घोषित करने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला सीट और टिहरी सीट पर पेंच फंसे हैं। डोईवाला में भाजपा के पास कैंडिडेट का टोटा बताया जा रहा है तो टिहरी पर किशोर उपाध्याय को लेकर स्थिति अस्पष्ट है। कहा जा रहा है कि इन दोनों सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है।