राज्य में मिले कोरोना संक्रमण के 2439 नए केस,13 की मौत।

0
485

DEhradun: पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े भले पिछले दिनों की अपेक्षा कम हुए हो लेकिन अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ग्रसित 13 लोगों ने दम तोड़ा जबकि कल 06 लोगों की मृत्यु हुई थी।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2439 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। उत्तराखंड में अब कुल सक्रिय संक्रमित लोगों की संख्या 31221 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 3999 लोग स्वस्थ भी हुए हैं और रिकवरी का प्रतिशत 82.32% रह गई है। सर्वाधिक मामले राजधानी देहरादून से 621 हरिद्वार से 305 पौड़ी गढ़वाल से 209 नैनीताल से 250 चमोली से 196 उधम सिंह नगर से 311 दर्ज किए गए हैं।