उत्तराखण्डशासन

जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार की उपस्थिति में हुआ कार्मिकों का द्वितीय रेण्डेमाईजेशन ।

देहरादून 27 जनवरी 2022 (जि.सू.का)विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफलता पूर्वक सम्पादित करते करने एनआईसी सभागार कलेक्टेªट में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आलोक पाण्डेय- विधानसभा विकासनगर एवं सहसपुर, प्रेक्षक जयवीर सिंह आर्य विधानभा ऋषिकेश एवं प्रे्रक्षक रेनु दुग्गल विधानसभा धर्मपुर एवं देहरादून कैन्ट तथा जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार की उपस्थिति में कार्मिकों का द्वितीय रेण्डेमाईजेशन हुआ। आज हुए रेण्डेमाईजेशन में 8604 कार्मिक है जिनमें पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत विगत निर्वाचन से अलग अधिक कार्मिकों को आरक्षित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्मिकों को लगाया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने प्रेक्षकों को पोलिंग बूथ, कार्मिकों के प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण, मतगणना स्थल, स्ट्रांगरूम आदि संचालित निर्वाचन गतिविधियों की जानकारी दी गई।
इस दौरान एनआईसी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी कार्मिक के.के मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button