देहरादून 27जनवरी । सहारनपुर से चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में पलट गई। दुर्घटना लागापोखरी के पास हुई। सड़क पर जमी बर्फ के कारण कार फिसलकर अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार सवार दंपती सहारनपुर निवासी अमित बहुगुणा पत्नी मुक्ता बहुगुणा और तीन बच्चे श्रुति, अनवी और वैभव के साथ चकराता घूमने आए थे। सभी को चोटें आई हैं।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।घायलों में महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका उपचार सीएमआइ देहरादून में चल रहा है। महिला के पति और बच्चों को हल्की चोटें आई हैं।
बर्फबारी के कारण खतरनाक हो रखी सड़क
बता दें कि पहाड़ों में बर्फबारी होने से सड़कें खतरनाक हो रखी हैं। रात में पाला पड़ने से सड़कों में फिसलन बढ़ जाती है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों से आ रहे पर्यटकों को वाहन चलाने में कठिनाई होती है। कई बार वे हादसे का शिकार भी हो जाते हैं।