सीओ कोटद्वार को मिलेगा पुलिस पदक।

0
509

पौड़ी। गणतंत्र दिवस पर पौड़ी जिले से सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली को पुलिस पदक सहित तीन पुलिस अफसरों और कार्मिकों को सराहनीय सेवा सम्मान दिया जाएगा। पुलिस अफसरों और कार्मिकों को उनकी सेवाओं को देखते हुए पुलिस पदक और सेवा सम्मान के लिए चुना गया। पुलिस पदक सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली को मिला है। जबकि सराहनीय सेवा सम्मान के लिए एसआई सुनील पंवार और जयपाल सिंह चौहान सहित आरक्षी आदित्य कुमार का चयन किया गया है।