*ब्रेकिंग न्यूज़* – ट्रेडिंग कंपनी की आड़ में संचालित फैक्ट्री की जांच को पहुंची टीम – जांच के दौरान केमिकल से मिले निर्मित अर्धनिर्मित पाउडर का कोई साक्ष्य संचालक नही दे पाया , और न ही किसी विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सका
कैराना,शामली। ट्रेडिंग कंपनी की आड़ में साइड रूप से संचालित मिलावटी शैम्पू,ब्लीच की फैक्ट्री पर प्रशासन की टीम जांच को पहुंची, जहां केमिकल से निर्मित-अर्धनिर्मित पाउडर मौके पर मिला,जिसके पुख्ता साक्ष्य संचालक नही दे पाया और न ही किसी भी विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर पाया। पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
शुक्रवार की शाम ट्रेडिंग कंपनी की आड़ में संचालित मिलावटी शैम्पू,ब्लीच व तेल आदि तैयार करने वाली तीन फैक्ट्रियों में से दो पर प्रशासन की टीम आर्यापुरी निवासियों की शिकायत पर जांच करने पहुंची। आर्यापुरी में आबादी के बीच स्थित सुबहान टेटरिस पर जांच के दौरान प्रशासन की टीम को केमिकल से निर्मित-अर्धनिर्मित पाउडर मौके पर पाया गया। पूछताछ करने पर संचालक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई साक्ष्य दिया गया है। एनओसी के बारे में जब संचालक से पूछा गया तो उसके पास किसी भी संबंधित विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र नही मिल पाया। कुल मिलाकर बिना एनओसी के ही धंधे को संचालित किया जा रहा था। उसके बाद टीम खुरगान रोड पर स्थित अफीफा ट्रेडर्स की जांच को पहुंची, जहां केमिकल से भरे ड्रम मौके पर मिले,संचालक न तो कोई भी लाइसेंस दिखा पाया और न ही किसी विभाग की एनओसी उसके पास मिली है। प्रथम दृष्टया दोनों ही स्थानो पर ट्रेडिंग कंपनी की आड़ में केमिकल से निर्मित व अर्धनिर्मित पाउडर तैयार होता मिला।
____
जांच टीम से पहले ही चौकन्ने मिले संचालक
ट्रेडिंग कंपनी की आड़ में संचालित अवैध फैक्ट्रियों की जांच को पहुंची प्रशासन की टीम से पहले ही संचालक चौकन्ने नजर आए साथ ही उनके मददगार भी सक्रिय दिखे,जो प्रशासन की जांच टीम को देखते ही अवैध धंधे को संचालित करने वाले लोगों को संरक्षण देते हुए उन्हें बचाने का प्रयास करते दिखे।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।