हरिद्वार 25जनवरी । विधानसभा चुनाव के लिए बनायी गयी स्टैटिक सर्विलॉस टीम व पुलिस के संयुक्त अभियान में दो लोगों से 4 लाख 80 हजार रूपये की नगदी पकडी गयी है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन में भगवान पुर थाना पुलिस ने कालीनदी चौक पोस्ट से 4 लाख 80 हजार 650 रूपये की नगदी बरामद की। पुलिस के अनुसार गत देर रात्रि भगवानपुर थाना पुलिस व स्टैटिक सर्विलॉस टीम द्वारा मण्डावर आउट चौक पोस्ट पर सोनू पुत्र बाबू निवासी चौल्ली शाहबुददीनपुर थाना भगवानपुर को 1 लाख 99 हजार रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया जो कि इतने रूपयं परिवहन के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। वहीं भगवान पुलिस व स्टैटिंक सर्विलास टीम ने एक वाहन संख्या यूके 07 बीके 8182 को रोक कर उसकी चौकिंग की तो 2 लाख 81 हजार 650 रूपये बरामद कर लिये। पूछताछ में उसने अपना नाम राघव पुत्र राजीव निवासी सहारनपुर बताया। वह भी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका जिसके बाद वैधानिक कार्यवाही की गयी।