चाय बेचने वाले से शांति भंग की आशंका,किया चालान।

0
454

देहरादून। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सगे बहनोई से उत्तराखंड चुनाव में शांति भंग होने की आशंका है। लक्ष्मणझूला पुलिस ने उनका शांति भंग होने की आशंका में चालान किया है।

योगी की सगी बहन के पति पौड़ी जिले के कोठार पूरन पयाल क्षेत्र में चाय की दुकान चलाते हैं। उत्तराखंड पुलिस को आसन्न विधानसभा चुनाव में खतरे की आशंका है। ऐसे में लक्ष्मणझूला पुलिस ने उनका शांति भंग होने की आशंका में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107-116 में चालान कर रिपोर्ट कोटद्वार एसडीएम को भेजी है। एसडीएम ने उन्हें नोटिस जारी करके 25 हजार का एक मुचलका भरने और इतनी ही राशि के दो जमानतदारों के साथ कोर्ट में पेश होने को कहा है।