देहरादून। पुलिस ने कलयुगी पिता के खिलाफ आठ साल व चार साल की बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत निवासी महिला ने डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है तथा उसकी दो बेटियां एक की उम्र आठ साल व एक की उम्र चार साल है। महिला का आरोप है कि उसका पति रोज रात को शराब पीकर आता है और उसकी दोनों बेटियों से अश्लील हरकतें कर उनके साथ छेडछाड करता है। पहले उसकी बेटियों ने उसको कुछ नहीं बताया लेकिन जब उसके पति की हरकतें बढती गयी तो उसकी बच्चियों ने उसको इस बात की जानकारी दी। उसने जब पति की हरकतों का विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया और अगर किसी को बताया तो तीनों को जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे वह काफी डर गयी है। महिला ने पुलिस से अपनी व अपनी बच्चियों की सुरक्षा करने की गुहार लगायी। पुलिस ने छेडछाड सहित पोक्सों की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।