आज 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया और 70 नामांकन पत्र विक्रय हुए।

0
593

देहरादून 24 जनवरी 2022 (जि.सू.का)विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आज 9 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए जिनमें विधानसभा सहसपुर से आजाद रमेश चन्द्र निर्दलीय, रायपुर से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ, देहरादून कैन्ट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सविता कपूर, राजपुर से आमआदमी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल एवं श्रीमती तारा देवी तथा निर्दलीय प्रत्याशी अमर सिंह स्वेडिया, मसूरी से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गुनियाल तथा डोईवाला से यूकेडी डेमाक्रेटिक के प्रत्याशी राज किशोर सिंह रावत तथा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य केतन ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
इसी प्रकार आज विधानसभा चकराता से 4, विकासनगर से 03, सहसपुर से 07, रायपुर से 14, राजपुर से 03, देहरादून कैन्ट से 12, मसूरी से 06, डोईवाला से 12 तथा ऋषिकेश से 09 नाम निर्देशन पत्र वितरण हुए।