प्रत्याशी नामित होने पर भाबुक हुए सुमित हृदयेश।

0
460

हल्द्वानी। हल्द्वानी विधानसभा से विधायक प्रत्याशी घोषित होने पर सुमित हृदयेश भावुक हो गए। उन्होंने पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने मां की कमी नहीं होने दी। वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और मां के अधूरे अपनों को सभी के साथ मिलकर पूरा करेंगे। दावा किया कि हल्द्वानी के साथ ही जिले की सभी छह सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी।
रविवार को स्वराज आश्रम है सुमित हृदयेश ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है वह उस उम्मीद पर खरा उतरेंगे। कहा कि डबल इंजन की झूठी सरकार को अब सबक सिखाने का समय आ गया है। प्रदेश की जनता परिवर्तन का मूड बना चुकी है। कांग्रेस के कार्यकाल में जो विकास अधूरे पड़े थे वह आज भी पूरे नहीं हो पाए। आईएसबीटी और जू उनकी पहली प्राथमिकता होगी।सुमित ने कहा उनकी जीत के लिए सभी लोग मिलकर काम करेंगे। अपनी संकल्प यात्रा में वह जिन लोगों से नहीं मिल पाए। उनका आशीर्वाद लेने के लिए दोबारा घर-घर जाएंगे। अपनी बात कहते हुए सुमित मां स्व. इंदिराहृदयेश को याद कर वह भावुक हो गए और बोले, कि मां पिता का साया ही बच्चों के लिए काफी होता है। लेकिन उनकी मां के जाने के बाद पार्टी ने कभी भी मां की कमी नहीं होने दी। उनका हर कदम पर साथ दिया और इसी विश्वास के साथ उन्हें टिकट भी दिया गया। उन्होंने हल्द्वानी से अपनी जीत का दावा किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल समेत कई मौजद थे।