देहरादून 23 जनवरी । देवभूमि दुग्ध व्यापार संघ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव तथा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र के उपलक्ष्य में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की १२५ वी जयंती का आयोजन विधानसभा उत्तराखंड के निकट श्री गणेश गेस्ट हाउस में किया गया ‌। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० श्री करणसिंह, कोटाबाग नैनीताल के उत्तराधिकारी श्री रघुवीर सिंह का सम्मान किया गया। समारोह में श्री पी सी जोशी, वरिष्ठ खाद्य अधिकारी, देहरादून मुख्य अतिथि की उपस्थिति में मुख्य वक्ता रोशन लाल अग्रवाल, समाजसेवी ने नेताजी सुभाष बोस के जीवन दर्शन से अवगत कराया। देवभूमि दुग्ध व्यापार संघ देहरादून के मुख्य संरक्षक एवं समारोह में पधारे शिक्षविद् मुख्य वक्ता श्री रोशन लाल ने कहा कहा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू जी नहीं अपितु राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगा को लहराने वाली भारत की प्रथम सरकार के प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चन्द्र बोस थे। इस विचार गोष्ठी में खाद्य पदार्थों की शुद्धता में उपलब्ध करवाने की चर्चा भी की गई। संगोष्ठी में देहली से पधारे युवा कवि प्रतीक काम्बोज ने राष्ट्रभक्ति की कविता प्रस्तुत की। समारोह में देवभूमि दुग्ध व्यापार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र काम्बोज ने सभी अतिथियों का अपनी संस्था की ओर से स्वागत किया। सभी अतिथियों द्वारा भारत माता तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र के समक्ष ससम्मान पुष्प अर्पण कर द्वीप प्रज्जविलत किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि पी सी जोशी,वरिष्ठ खाद्य अधिकारी ने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा देवभूमि दुग्ध व्यापार संघ सहित अन्य संस्थाओं के सहयोग से विभाग के काम को और अधिक जनोपयोगी बनाया जायेगा। आयोजन में देवभूमि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गीतकार पीयूष निगम द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अनेक मनोहारी गीत भी प्रस्तुत किये गये। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी रघुबीर सिंह सहित मुख्य अतिथि पी सी जोशी, मुख्य वक्ता रोशन लाल अग्रवाल, पार्षद राकेश पंडित, समारोह संचालक योगेश अग्रवाल मधुर गायक पीयूष निगम तथा अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह को स्थानीय पार्षद राकेश पंडित,डा०विमलकांत नौटियाल, आदि ने भी सम्बोधित किया। दो घंटे से भी चले समारोह का संचालन योगेश अग्रवाल, समाजसेवी ने किया।
भारी वर्षा के बावजूद देवभूमि दुग्ध व्यापार संघ के सभी पदाधिकारी/सदस्यगण, अनेक समाजसेवी सविता अग्रवाल, मोती दीवान, निर्मल दीवान, नमिता अग्रवाल, बालेश अग्रवाल, डॉ तारा चंद गुप्ता, आदेश गुप्ता, डी०के० गुप्ता, उमा गुप्ता,मोहन सिंह बहुगुणा आदि अनेक महानुभावों उपस्थित रहे।