चुनाव के मद्देनजर कई आरोपितों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही।

0
468

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ऐसे आरोपितों के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है, जिन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। रायपुर और वसंत विहार थाना पुलिस चार आरोपितों के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
रायपुर के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि जफर बेग निवासी मस्जिद वाली गली भगत सिंह कालोनी के खिलाफ पूर्व में तीन एनडीपीएस के अभियोग पंजीकृत हैं जिनमें एक मुकदमे में सजा हुई है। वहीं, मोहम्मद आमिर उर्फ खलन निवासी गली नंबर 16 भगत सिंह के खिलाफ पूर्व में दो एनडीपीएस के मुकदमे और एक आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। आरोपित तीनों मुकदमे में सजायाफ्ता है।जफर बेग और मोहम्मद अमीर के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपितों के खिलाफ जल्द जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, वसन्त विहार थाना पुलिस ने नशा तस्कर अरुण नौटियाल निवासी इंद्रानगर और अंकित ठाकुर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। दोनों खिलाफ नशा तस्करी के पांच से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।