नौसेना अधिकारी की पत्नी ने की थी शिकायत:
देहरादून 21जनवरी । प्रॉपर्टी संबंधी एक मामले को लेकर क्लिमेंट टाउन थाने के प्रभारी नरेंद्र गहलोत को निलंबित करने के आदेश पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा दिए गए हैं। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद थाना प्रभारी का निलंबन हो जाएगा।इस बार यह मामला क्लिमेंट टाउन स्थित एक नौसेना अधिकारी की पत्नी सविता कपूर की शिकायत से जुड़ा हुआ है। महिला का कहना है कि कुछ लोगों ने उनके मामा का घर जेसीबी से गिरा दिया था, जिसमें वह रह रहे थे। सविता कपूर का आरोप था कि जब वे लोग नोएडा में गए हुए थे उसी वक्त उनके घर पर कुछ लोगों द्वारा जेसीबी चलवा कर उसे गिरा दिया गया।
महिला द्वारा पूरे प्रकरण की शिकायत डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार से भी की गई थी जिसके बाद मामले की जांच कराई गई एवं डीजीपी द्वारा इस संबंध में थाना प्रभारी क्लेमेंट टाउन नरेंद्र गहलावत को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के साथ ही आदेश प्रभावी हो जाएंगे।