नामांकन के पहले दिन बिके 100 नामांकन पत्र।

0
513

देहरादून दिनांक 21 जनवरी 2022 (जि.सू.का), विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नाम निर्देशन पत्र बिक्री/ नामांकन के प्रथम दिन आज जनपद की समस्त 10 विधानसभाओं हेतु कुल 100 नाम निर्देशन पत्र बिक्री हुए, जिनमें विधासभा चकराता(अजजा) के लिए 12, विकासनगर के लिए 11, सहसपुर के लिए 10, धर्मपुर के लिए 11, रायपुर के लिए 10, राजपुर (अजा) के लिए 11, देहरादून कैन्ट के लिए 8, मसूरी के लिए 07, डोईवाला के लिए 14, ऋषिकेश के लिए 06 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई।