Dehradun: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब लगभग 5000 के आंकड़े को छूने को तैयार है। टेस्टिंग बढ़ने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के मामले भी काफी तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में 4964 पॉजिटिव मरीज पाए गए जबकि 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। पिछले 6 महीने में यह मृतकों का सर्वाधिक आंकड़ा है।
उत्तराखंड में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 29950 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटों में 2189 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। सर्वाधिक मामले 1489 देहरादून में दर्ज किए गए हैं जबकि इसके बाद सबसे अधिक मामल 706 हरिद्वार में मिले हैं।