शामली। कैराना में सोमवार को हुए पत्रकारों के विभिन्न पदों पर सभी गुटों ने अपने अपने प्रत्याशी चुनाव में उतार रखें थे जिनमें आज सुधीर चौधरी गुट ने एक तरफा सभी पदों पर एक तरीका जीत हासिल की है।
ज्ञात रहे कि कैराना में करीब चार पत्रकार संगठन काम कर रहे थे सभी की रजि० कमेटियां थी किन्तु काफी समय से पत्रकारों को एक होने की बात पर बल दिया जा रहा था जिसके चलते ही सभी पत्रकार संगठनों ने स्तीफा देकर पत्रकार एकता कर एक संगठन में चुनाव कराने पर सहमत हो गये थे। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष सुधीर चौधरी, उपाध्यक्ष डा० मुनव्वर पवांर, महासचिव महताब उर्फ शानू , कोषाध्यक्ष सुहैब अंसारी, सचिव पुनीत गोयल ने विजय प्राप्त की। सुधीर चौधरी गुट की एक तरफा विजय पर पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई पत्रकारों ने विजयी पत्रकार साथियों को फूल मालायें पहनाकर व लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।