मकर सक्रांति पर्व पर किया गया खिचड़ी वितरण पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल द्वारा

0
508

शामली (रवि संगल)श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर नाला पटरी शामली द्वारा आयोजित। मकर सक्रांति के पावन अवसर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अरविंद संगल पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद शामली द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा-अर्चना कराई पंडित पवनसुत चौबे विधि विधान से। इस पावन अवसर पर अरविंद संगल ने अपने हाथों से सभी को खिचड़ी वितरण किया। और हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहां की सभी पर भगवान की विशेष कृपा हो। यह पर्व आपके जीवन में खुशहाली लेकर आए। और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे।
काफी संख्या में भक्तों में खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। और धर्म लाभ उठाया और धर्म लाभ उठाया। अध्यक्ष रविंद्र कुमार मित्तल ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व हर साल मनाया जाता है। और खिचड़ी वितरण किया जाता है। सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रविंद्र कुमार मित्तल, सचिव रमेश नामदेव दुखिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, संजीव संगल मुन्ना, गौरव मित्तल, वासुदेव नामदेव, दीपू, गोपाल, अनिल तायल आदि मौजूद रहे।