देहरादून 16 जनवरी । उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रैलियों पर पाबंदी लगाई गई है। जिसको देखते हुए अब उत्तराखंड भाजपा ने वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से चुनाव प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज भाजपा प्रदेश महामंत्री अजय कुमार ने वर्चुअल स्टूडियो का उद्घाटन किया। स्टूडियो का नाम देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा गया है। इस स्टूडियो के माध्यम से भाजपा जनता से संवाद करेगी साथ ही चुनाव में सहयोग का आवाहन करेगी। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश मंत्री पुष्कर सिंह काला ने कहा कि सभी विधायकों को जीतने का संकल्प लेना है और यह तभी संभव है जब संगठन में टीम वर्क के साथ काम किया जाए।