जिला पंचायत सदस्यों को मिलेगा सैनिटाइजेशन का बजट

0
2184

देहरादून:  उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सभी जिला पंचायत सदस्यों को गांवों में सैनिटाइजेशन के लिए अलग से बजट आवंटित किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जिला पंचायत के प्रभारी अधिकारी गणेश भट्ट को निर्देशित किया कि सैनिटाइजेशन का बजट सीधे जिला पंचायत सदस्यों को आवंटित किया जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड जांच, कोविड उपचार किट की उपलब्धता, ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद अस्पतालों में उपचार सुविधाओं और टीकारण इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की और इसके लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में 20 से अधिक जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कालसी से जिला पंचायत सदस्य गीता देवी ने बताया कि उनका क्षेत्र कालसी और विकासनगर से काफी दूरी पर हैं.। अगर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक चिकित्सालयों को साप्ताहिक तौर पर ही संचालित किया जाए तो काफी राहत मिलेगी।

शेरपुर, शिमला रोड जिला पंचायत सदस्य राजेश बलूनी ने केन्द्रीयकृत सैनिटाइजेशन व्यवस्था की कमियों को उजागर करते हुए आग्रह किया कि यह धनराशि सदस्यों को आवंटित कर दी जाए।