सम्मानित श्री पुष्कर सिंह धामी जी
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून माननीय
महोदय जी, आपके संज्ञान में लाना है कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की देश और विदेश में ससाढे बाईस हजार 22,500 शाखाएं लगभग सभी जनपदों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। जिसके अंतर्गत लाखों वैश्य नागरिक धार्मिक, सामाजिक तथा राष्ट्रवादी कार्यों के लिए समर्पित है। अपने देवभूमि राज्य के भी सभी जनपदों में वैश्य अग्रवाल समाज की ईकाईयां बड़े जोर शोर से सामाजिक कार्य कर रही है। राष्ट्रवादी सोच एवं चिंतन के अन्तर्गत अनेक अवसरों पर केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा कृत कार्यों का संगठन द्वारा सम्मान कर समाज में राष्ट्रवादी धारा प्रवाहित भी की है।
वर्तमान में चूंकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने निर्धारित है, और सम्पूर्ण राष्ट्र सहित उत्तराखंड में भी 18% वैश्य अग्रवाल समाज की आबादी समय -२ पर सरकार और समाज की निरंतर सेवा करती आयी है। पूर्व में आपकी सरकार द्वारा मानवता प्रवर्तक समाजवाद के प्रणेता एवं वैश्य अग्रवाल समाज के अग्रकुल महाराजा अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर सरकारी अवकाश भी घोषित किया है, जिसके लिए समस्त वैश्य अग्रवाल समाज आपका हृदय की गहराइयों से हार्दिक आभार ज्ञापित करता है। अतः *आपसे अनुरोध है कि देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश में वैश्य अग्रवाल समाज की जनसंख्या के अनुपात में ही विधानसभा के प्रत्याशियों के रुप में वैश्य अग्रवाल समाज को प्रत्याशी के रूप में टिकट प्रदान करवाने की कृपा करें*।
वर्तमान समय में इसी दृष्टिकोण से राज्य विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में भी आपसे सहयोग की अपील है। वैश्य अग्रवाल समाज आपका आभारी रहेंगा। धन्यवाद।
रोशन लाल अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री
योगेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष
संजीव अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री
डॉ. मुकेश गोयल,प्रदेश संगठन मंत्री
रीता गोयल, प्रदेश अध्यक्ष ( महिला )
ऋतु गोयल, प्रदेश महामंत्री
नुपूर गुप्ता,’ अध्यक्ष परामर्श समिति