देहरादून। शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर गुरूवार की सुबह उनके देहरादून आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए खासी भीड़ जमा हो गई। शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम दून लाया गया। श्रीनगर से विशेष विमान से पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट लाया गया। इसके बाद सेना के वाहन से मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। जहां से गुरूवार की सुबह पार्थिव शरीर को शहीद के अंबीवाला स्थित घर पर लाया गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, देहरादून जिलाधिकारी, सेना के अधिकारियों के साथ ही विधायक और स्थानीय लोगों ने राजेंद्र सिंह नेगी की शहादत को नमन किया। इसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों की हर संभव मदद करेगी। राज्य सरकार शहीद की पत्नी को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देगी।
cialis purchase
isotretinoin oral buy isotretinoin online buy accutane 40mg sale
buy sleeping tablets online usa modafinil generic