देहरादून 14 जनवरी। श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल द्वारा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के परम पूज्य अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी जी के पावन सानिध्य में आज मकर सक्रांति के पावन पर्व पर एक मूक बधीर कन्या के विवाह का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया।
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने बताया कि आज प्रात दूल्हा-दुल्हन मंदिर में पहुंचे जहां सर्वप्रथम भगवान श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी के दर्शन कर उनसे अपना दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होने की प्रार्थना इसके पश्चात वरमाला की गई वरमाला के अवसर पर उपस्थित अतिथियो ने करतल ध्वनि से खुशी व्यक्त की।आओ सखियों मुझे मेंहदी लगा दो की धुन पर उपस्थित अतिथियों ने मंदिर प्रांगण में नृत्य कर दूल्हा दुल्हन की खुशी में अपनी खुशियां मनाई इसके पश्चात आचार्य विप्र में मंदिर में विराजमान श्री लक्ष्मी नारायण जी की प्रतिमा के सम्मुख
वर वधु से पूजा-अर्चना करवाई । वर कुमारपाल निवासी बरेली एवम कन्या राधा,रोहित नगर देहरादून निवासी है। मंदिर में सभी अतिथियों के लिए स्वादिष्ट भोजन प्रसाद व सुंदर नाश्ते की व्यवस्था सेवा दल द्वारा की गई थी।
सेवा दल द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार आज मंदिर सेवा दल के वरिष्ठ सेवादार मनोज कुमार गुप्ता मकेरिया कॉस्मेटिक द्वारा सुंदर लाल रंग की एक्टिवा कन्या को भेंट की गई।
अग्नि के समक्ष विधि विधान से दूल्हा दुल्हन के फेरे हुए और एक दूसरे के साथ देने की कसमें खाई गई।
माननीय व गणमान्य भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर आप कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा , लालचंद शर्मा, शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार नवनीत सैठी, दून व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ममता अग्रवाल, चार्य सुभाष जोशी जी, किरण गुप्ता अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण सभा, श्री राम मंदिर दीप्लोक कॉलोनी श्री जगन्नाथ जी मंदिर मां शाकुंभरी देवी सेवा समिति श्री राम लीला कला समिति, स्वान फाउंडेशन अभय मठ महिला मंडल पार्क रोड देहरादून पदाधिकारी रहे उपस्थित
श्रद्धालुओं ने भेंट किए स्त्रीधन जिसमें डबल बेड अलमीरा गद्दे चादर रजाई तकिए थरमस डिनर सेट कुकर बर्तन साड़ियां बिछुआ चांदी की पायल लहंगा साड़ी श्रृंगार की किट पांव की चप्पल चूड़ियां कंगन मिक्सी ग्राइंडर के साथ ही् दैनिक उपभोग की सभी वस्तुएं व सामग्री भेंट की गई
प्रातः में उड़द की दाल की खिचड़ी का प्रसाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सादगी से संपन्न हुआ कार्यक्रम।
सेवादल द्वारा अवगत करवाया गया कि समस्त कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुंह पर मास्क और निश्चित दूरी का पालन करते हुए सूक्ष्म व सादगी से सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति मैं संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कड़वा पानी से पधारे संतो ने भी दिया अपना आशीर्वाद।
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर राजेश पुरी जी अभय मठ की महिला मंडल नवीन गुप्ता विकी गोयल अनुराग अग्रवाल, नरेंद्र ठाकुर, अशोक वर्मा मनोज कुमार गुप्ता विनोद अग्रवाल राकेश मित्तल तुषार बंसल ललित आहूजा गौरव कुमार सुभाष जोशी सुशील अग्रवाल शैलेंद्र सिंघल दिलीप सैनी कपिल गुप्ता कमलेश अग्रवाल सतीश कंसल अमित गोयल मिथुन वालिया एडवोकेट राजकुमार गुप्ता प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता रीना मित्तल मेगा गर्ग अनामिका अग्रवाल रीना सिंघल आदि उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया।