बेरीनाग। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में आत्मदाह करने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 35 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. आत्मदाह का कारण पत्नी से झगड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मामला विकास कूडी गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी नायब तहसीलदार चंद्र सिंह हरकोटिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुंदर राम मजदूरी करता है, शुक्रवार को उसका पत्नी से साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया था. इस दौरान सुंदर राम ने पत्नी के साथ मारपीट भी की और बच्चों को भी मारने लगा। ऐसे में डर के मारे सुंदर राम की पत्नी गांव में किसी और के यहां चली गई। इसी बीच सुंदर राम ने जानवरों के गोठ (गौशाला) में जाकर खुद को आग लगा दी। आसपास पड़ोस के लोग जब तक उसके पास पहुंचे उसकी मौत हो गई थी। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया।