झपटमारी के 4 अभियुक्त मय लूट के 07 मोबाइल सहित गिरफ्तार घटना का चन्द घंटो में खुलासा।

0
378

देहरादून: 12-जनवरी को शिकायत कर्ता कु0 समीक्षा राणा पुत्री श्री दौलत सिंह राणा निवासी ऋषि विहार थाना वसंत विहार देहरादून ने थाना बसंत बिहार पर आकर दिनांक 11.01.2022 की रात्रि लगभग समय 8:20 बजे ०२ लडके जो काले रंग की स्कूटी पर सवार थे ने अचानक से मोबाइल छीन कर भाग जाने के संबंध मे दी गई.
इसी तरह एक अन्य शिकायतकर्ता राहुल अग्रवाल पुत्र श्री अमर अग्रवाल निवासी ब्रह्मपुरी निरंजनपुर थाना पटेल नगर देहरादून द्वारा एक गीता तहरीर बाबत दिनांक आज 12.01.2022 को लवली मार्केट वसंत विहार के पास से मेहरून रंग स्कूटी सवार दो लड़कों द्वारा खुद का मोबाइल छीन कर भाग जाने के संबंध में दी.
इस पर दोनों शिकायतकर्ताओ की तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष बसंत बिहार द्वारा मोबाईल झपटामार की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीम का गठन करते हुवे निर्देश दिए गए पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से आस पास के सीसीटीवी कैमरो से एवम पीडिता द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तलाश करते हुए महज कुछ घंटे के अंदर ही शिकायतकर्ताओं के लूटे गये स्मार्ट एण्ड्रयूड फोन के साथ अभियुक्तगण को अलग अलग जगहों से दौराने चैकिंग गिरफ्तार कर शिकायतकर्ताओं के मोबाइल एवम राह चलते अन्य पुरुष/महिलाओं से छिने 07 मोबाईल 02 स्कूटी सहित बरामद कर मोबाईल लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया.
*नाम व पता अभियुक्त*
1.) विवेक राजपूत एड़ी पुत्र हंसराज राजपूत निवासी मकान नंबर 101 राजेश टेंट हाउस बल्लूपुर रोड थाना कैंट देहरादून उम्र 19 वर्षl
2.) शिवा कश्यप पुत्र स्वर्गीय राम कुमार कश्यप निवासी मकान नंबर 107 शास्त्री नगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 22 वर्ष
3.) राहुल कश्यप पुत्र भूषण कश्यप निवासी 106 मोती बाजार सब्जी मंडी निकट गुप्ता स्वीट शॉप कोतवाली नगर, देहरादून उम्र 21 वर्ष
4.) सागर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय चंद्र मोहन गुप्ता निवासी प्रकाश नगर गोविंदगढ़ निकट मंगू टेंट हाउस, थाना कैंट, देहरादून उम्र 21 वर्ष
पूछताछ का विवरण।
अभियुक्त गणों ने पूछताछ में बताया कि गलत संगत एवं नशे के आदी होने के कारण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम लोग राह चलते अकेले पुरुष/महिलाओं जो मोबाइल पर बात करते या जिनके हाथ में मोबाईल होता के निकट जाकर अचानक से उनका मोबाइल छीन कर स्कूटी से गलियों में फरार हो जाते थे फिर मोबाइल को राह चलते लोगो को औने पौने दाम पर बेच कर अपने खर्चे पूरा करता है अभियुक्तगण द्वारा सभी मोबाइल बसंत विहार इलाके एवं चकराता रोड तथा आस पास के इलाके से छीने है जिनके संदर्भ में जानकारी की जा रही है।
*बरामद माल का विवरण*।
01- एक एंड्राइड मोबाइल फोन रियलमि कंपनी कीमत करीब
20 हजार रूपए।(घटना से सम्बन्धित)
2- एक एंड्राइड मोबाइल फोन रेड़मी कंपनी कीमत करीब
15 हजार रुपए
3-एक एंड्राइड मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी कीमत करीब
15 हजार रूपए
4-एक एंड्राइड मोबाइल सैमसंग कंपनी कीमत करीब 15
हजार रुपए
5-एक एंड्राइड मोबाइल विवो कंपनी कीमत करीब 15 हजार
रुपए (घटना से संबंधित)
6-एक एंड्राइड मोबाइल वन प्लस कंपनी कीमत करीब 56
हजार रुपए
7-एक एंड्राइड मोबाइल सैमसंग कंपनी कीमत करीब 15
हजार रुपए
8-घटना में प्रयुक्त एक्टिवा रंग काला संख्या UK 07AL
8369।
9-घटना में प्रयुक्त एक्टिवा रंग महरूम संख्या UK 07AX
0140।