उत्तराखण्डशासन

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी द्वारा मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

देहरादून11 जनवरी 2022 (जि.सू.का), जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को समुचित ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न राजैनितक दलों/प्रत्याशियों के द्वारा सामान्य रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, स्थैतिक निगरानी टीम एवं व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण कक्ष और काॅल सेन्टर (Expenditure Monitoring Control Room and Call Center) में प्रभारी अधिकारियों एवं अन्य संबंधित कार्मिकों को आज 11 जनवरी, 2022 को नगर निगम प्रेक्षा गृह देहरादून में श्री रोमिल चैधरी, नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी देहरादून द्वारा दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। गठित टीमों को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों के संबंध में अवगत कराया गया कि उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किये जाने है। प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्रों पर सूचना अनिवार्य रूप से उनके द्वारा दी जानी है। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुनील कुमार रतूड़ी सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/वित्त नियंत्रक, आबकारी मुख्यालय, राजीव गुप्ता उपकोषाधिकारी, भरत सिंह सहायक लेखाकार, सैयद वसी रजा जाफरी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रदीप कुमार सहायक लेखाकार एवं अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button