दिल्ली 08 जनवरी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई है, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी है।
यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर निर्वाचन विभाग की तैयारियां पूरी हैं, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी में चुनाव होंगे, और पांच राज्यों के साथ उत्तराखंड के चुनाव परिणाम मार्च को आएंगे, जिसको लेकर निर्वाचन विभाग सारी तैयारी कर ली है। कोविड-19 के बीच में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है।इस बार कोई सभा नुक्कड़ नाटक आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है,